48 सालों का सूखा खत्म करने उतरेगी महिला हॉकी टीम 

महिला हॉकी के सबसे बड़े खिताब एफ आई एच विश्व कप 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है जहाँ विश्व की 16 टीमें इस ख़िताब के लिए टकराएगी । 

1 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप टूर्नामेंट की मेज़बानी संयुक्त रूप से नीदरलैंड और स्पेन कर रही हैं।

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है 

ग्रुप 1: जर्मनी,चिली,आयरलैंड और नीदरलैंड

ग्रुप 2: भारत,चीन,इंग्लैंड और न्यूजीलैंड

ग्रुप 3: स्पेन,अर्जेंटीना,साउथ कोरिया और कनाडा 

ग्रुप 4:ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान और साउथ अफ्रीका


वर्ल्ड कप का फॉरमेट 

सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेगी। पूल की विजेता टीम सीधे क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस-ओवर में मुकाबला करेंगी और उनके नॉक-आउट मुकाबले के जरिए चार अन्य क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला होगा।


विश्व कप में भारत की स्थिति

वैसे भारत का विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 में आया था जब वह चौथे स्थान में रही थी।

लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के खेल में लगातार सुधार देखने को मिला हैं। 

साल 2021 में जहाँ टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने चौथे पायदान पर थी, जिससे भारतीय हॉकी टीम के आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिला है ,वहीं  2022 के एशिया कप में महिला टीम ने चीन को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया था।

वहीं एफ आई एच प्रो लीग में भारत टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा,ओलंपिक रजत पदक विजेता नीदरलैंड को 2-1 से हराया था।

मौजूदा समय में भारतीय महिला हॉकी टीम छटे पायदान पर है  जहाँ एक से बढ़ कर एक  प्रतिभावान खिलाड़ी की शामिल है जो किसी भी समय खेल का रुक बदल सकते है  भारत तेजी से खेल खेलने में माहिर है।

जहाँ फॉरवर्ड में गुरजीत कौर का शानदार प्रदर्शन किया है वहीं गोलकीपिंग की कमान खुद कप्तान सविता पुनिया संभाल रही है। शर्मिला देवी और नवनीत कौर भी बड़े मौके पर अपना दम दिखा सकती हैं।

पूल बी के इन टीमों के साथ होगा का मुकाबला 

भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 जुलाई रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ आम्सटलवेन में करेगा,वही महिला टीम का सामना 5 जुलाई को चीन से होना है और 7 जुलाई न्यूज़ीलैंड से मैच होगा। यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा।

एफ.आई.एच विश्व कप 2022 कहाँ देखें ?एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम के मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा।

Write a comment ...