KulCha का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत 

आईपीएल 2022 में कुलचा (कुलदीप और चहल ) का लय में आना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस साल के आईपीएल में दोनों  स्पिनर अपने बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं।

चहल चला रहे अपने कलाई का जादू 

Source:@ipl

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले 10 मैचों में 19 विकेट लिए है। रन खर्च करने में उन्होंने बेहद कंजूसी दिखाते हुए मात्र 7.27 की इकॉनमी से बोलिंग की है जो कि राजस्थान रॉयल की इस आईपीएल सीजन में मिल रही सफलता का एक बड़ा कारण रहा है। 

चहल ने केकेआर के ख़िलाफ़ हैट्रिक भी ली जो कि चहल की आक्रमक गेंदबाजी का नतीजा है। जिस तरह से चहल इस आईपीएल में विकेट चटका रहे है उससे लगता है कि वह एक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के रिकॉर्ड को तोड़ देगे।

फॉर्म में लौटे चाईना मैन कुलदीप

Source:@ipl

कुलदीप यादव ने इस आईपीएल अपने 9 मैचों में 8.23 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट झटके है। इस दौरान उनका औसत 15.82 का रहा। 

बहुत दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुलदीप यादव का इस आईपीएल वापिस लय में आना टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही साथ टीम इंडिया के लिए भी शुभ संकेत है। लय में वापस आना उनके करियर के लिए भी बेहद जरूरी हो गया था। 

आईपीएल के पिछले 2 सीजन में अपने खेले गए 14 मैचों में कुलदीप मात्र 8 विकेट ही हासिल कर पाए थे जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नज़र आ रही थी। आईपीएल का यह सीजन कुलदीप के लिए अच्छा रहा है। वही अपने पिछले मैच में अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ उन्होंने मात्र 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे।


वर्ल्ड कप में दिख सकती है कुलचा की जोड़ी 

इस साल के अंत मे टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है जहाँ पिच सख़्त और बाउंसी होने वाली हैं जो कि रिस्ट स्पिनर के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। चयनकर्ता इस बात को ध्यान में रख कर कुलचा (चहल और कुलदीप) की जोड़ी को टी 20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर सकते है। 

Write a comment ...